Umesh Yadav clean bowled Mehidy Hasan Miraz in second innings. Mehidy Hasan Miraz also got injured. Umesh Yadav's nasty delivery first struck on Mehdiy Hasan Miraz's elbow and clattered into the middle-stump. He was seen in pain. Mehidy Hasan scored 38 runs off 55 balls. Also, Mushfiqur Rahim and Mehidy Hasan did seventh wicket partnership of 59 runs.
उमेश यादव की एक खतरनाक गेंद ने मेहदी हसन की कोहनी लगभग में तोड़ ही दी. इतना ही नहीं, मेहदी हसन उमेश यादव की उसी गेंद पर क्लीन बोल्ड भी हुए. 38 रनों की जुझारू पारी खेलने के बाद मेहदी हसन दर्द में लौटे. दरअसल, टीब्रेक के बाद उमेश यादव के हाथों में विराट कोहली ने गेंद थमाई. ओवर की पांचवीं गेंद उमेश यादव ने गुड लेंथ फेंकी. जिसे मेहदी हसन पढ़ नहीं सके. लेट रिएक्ट करने की वजह से गेंद सीधे उनकी कोहनी पर जाकर लगी. और फिर मेहदी हसन क्लीन बोल्ड हो गए. उमेश यादव की इस गेंद ने मेहदी हसन को लगभग में चोटिल कर दिया है. चूँकि, आउट होने के बाद कुछ देर तक मेहदी हसन अपने एल्बो को पकड़े हुए थे.
#INDvsBAN #Indore #UmeshYadav #MehidyHasanMiraz